तानसेन: ग्वालियर: युवती ने काली माता के गेटअप में बनाई रील, हिंदू संगठन ने की एफआईआर की मांग
Tansen, Gwalior | Sep 22, 2025 ग्वालियर में युवती ने काली माता के गेटअप में बनाई रील, हिंदू संगठन ने की FIR की मांग ग्वालियर में सोशल मीडिया पर काली माता के भेष में डांस करती है एक लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद हो गया है। हिंदूवादी संगठनों ने इसे माता का अपमान बताया और एसपी ऑफिस जाकर मामला दर्ज करने की मांग की है वीडियो इंस्टाग्राम पर मालती की आईडी से अपलोड किया गया है..