महिदपुर: महिदपुर तहसील के चीतावद गांव के पास मोटरसाइकिल के सामने गाय आने से एक व्यक्ति घायल
गांव चीतावद घायल ग्रामीण जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति महिदपुर की ओर से अपने घर की ओर जा रहा था और गांव चितावद के पास मोटरसाइकिल के सामने गाय आ जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया उसके पश्चात ग्रामीणों की मदद से108 पर संपर्क कर घायल युवक को108 की मदद से महिदपुर शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा घायल युवक को प्राथमिक उपचार किया जा रहा ह