रावतसर: रावतसर कस्बे में दीपावली पर्व पर रामलीला मैदान व रामदेव मेला मैदान में लगाई गई अस्थाई पटाखा दुकान
दीपावली पर्व पर रावतसर कस्बे में पटाखो की बिक्री के लिए रामलीला मैदान व रामदेव मेला मैदान में अस्थाई पटाखा दुकाने लगाई गई है। रावतसर पालिका प्रशासन से रविवार को मिली जानकारी अनुसार दीपावली पर्व के मध्य नजर लॉटरी सिस्टम से 160 दुकानों का आवंटन किया गया है दुकानदारों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है व फायर ब्रिगेड गाड़ी की व्यवस्था की गई है।