नारायणपुर: आदिमजाति कल्याण विभाग के लघु वेतन कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
आदिमजाति कल्याण विभाग में कार्यरत लघु वेतन कर्मचारियों ने अपनी लंबित समस्याओं और मांगों के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।कर्मचारियों ने आदिवासी विकास विभाग का घेराव करने की चेतावनी दी है।