चकाई: मुखिया और कर्मियों पर मनमानी करने का चोफला के वार्ड सदस्यों ने लगाया आरोप, प्रमुख और बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
Chakai, Jamui | Jan 30, 2024 चोफला पंचायत के सभी सात वार्ड सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्य ने मुखिया और कर्मियों पर कार्य में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए चकाई प्रखंड प्रमुख और प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सोपा है.