सेमरी के परिवार को दबंग दे धमकी , मकान बेचने का बना रहे दबाव पीड़ित ने SSP से की शिकायत आपको बतादे झांसी के मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी के रहने वाले एक परिवार ने शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे गांव के दबंग के खिलाफ ssp से शिकायत की है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि दबंग गांव में रास्ते पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ा करके रास्ता बंद कर देते हैं ।