मैहर: KJS सीमेंट प्लांट के पास 4 पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, SP ने अस्पताल में कराया भर्ती
बूद्धवार की साम केजेएस सीमेंट प्लांट के नदीक रीवा की ओर से आ रही 4 पहिया वाहन की टक्कर से 2 पहिया वाहन सवार पंकज कोल उम्र 22 वर्ष, झल्ला कोल उम्र 55 वर्ष,कल्लू बाई कोल उम्र 52 वर्ष हुए घायल।इस दौरान वहां से गुजरे मैंहर पुलिस ने घायलो को देख अपने वाहन में लाद इलाज वास्ते शिविल अस्पताल में कराया भर्ती।