डुमरी ककड़ोलता आदिवासी धार्मिक स्थल पर 23 जनवरी को आयोजित होने वाले राज्यकीय मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को टांगरडीह ग्राम स्थित झखरकुंबा भवन परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अगुवा जगरनाथ भगत ने की। बैठक में मुख्य रूप से मोहरलाल उरांव ने आगामी राज्यकीय मेले के कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला।