भानपुरा: दुधाखेड़ी माताजी मंदिर के दान पात्रों की गणना में ₹55 लाख 22 हजार 50 रुपये निकले
श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर मे आयोजित इस वर्ष विगत सितम्बर अक्टूम्बर माह मे सम्पन्न।मंदिर लेखापाल नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार मंगलवार बुधवार को नोटों की गड्डी जमाकर पुनः उन्हें दान पात्रों मे सुरिक्षत कर दिया था। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा गरोठ के कर्मचारियों की उपस्थिति मे गुरुवार को पुनः दान पात्रों खोलकर गणना की गई।