सूरतगढ़: आनंद विहार कॉलोनी में पंखे से लटक कर युवक ने दी जान, यूपी के बुलंदशहर क्षेत्र का निवासी था, मानसिक रूप से परेशान
सूरतगढ़ की आनंद विहार कॉलोनी मे एक शख्स ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची सिटी पुलिस ने मौका मुआयना किया। मंगलवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में मृतक की पत्नी ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें उल्लेख किया है कि मृतक सोनूसिंह मानसिक रूप से परेशान रहता था। फिलहाल पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।