राजसमंद: राजसमंद में जेके सर्किल पर स्कूल वैन और कार की टक्कर, बड़ा हादसा टल गया
राजसमंद में जेके सर्किल पर स्कूल वैन और कार की टक्कर, बड़ा हादसा टला। राजसमंद में जेके सर्किल पर आज सुबह एक स्कूली बच्चों से भरी वैन और एक कार की आपस में टक्कर हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों गाड़ियाँ अनियंत्रित हो गईं। गनीमत रही कि टक्कर इतनी गंभीर नहीं थी कि कोई बड़ा नुकसान होता। हादसे के बाद बच्चों में हल्की घबराहट देखने को मिली।