रॉबर्ट्सगंज: रॉबर्ट्सगंज के अकड़हवा पोखरे पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने मनाई देव दीपावली
रॉबर्ट्सगंज की अकड़हवा पोखरा पर सदर विधायक भूपेस चौबे ने में बुधवार शाम 6:00 बजे देव दीपावली मनाई, इस दौरान उनके परिवार के लोग भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। बता दें की अकड़हवा पोखरे को त्यौहार के लिए पहले से ही सजाया और संवारा जा चुका था साफ ही सफाई के इंतजाम किया गए थे इस दौरान सदर विधायक परिजनों के साथ में पहुंचे और उन्होंने दीप जलाकर देव दीपावली मनाई।