मिरौनी बैराज में किसान महानदी में बहा, DDRF कर रही है सर्च ऑपरेशन
Sakti, Sakti | Nov 1, 2025 सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र के मरघट्टी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के 60 वर्षीय किसान रेशम सिदार की महानदी में डूबने से मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब मिरौनी बैराज के कर्मचारियों ने रिपेयरिंग कार्य के दौरान एक साथ छह गेट खोल दिए, जिससे नदी में अचानक तेज बहाव आ गया और नदी पार कर रहे रेशम सिदार बह गए।