दमोह छतरपुर मार्ग स्थित बाईपास पर दो ट्रैकों की आमने-सामने टक्कर हो गई इस हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया छतरपुर से दमोह की ओर आ रहा ट्रक क्रमांक एमपी 22 h13 89 टक्कर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया इस ट्रक के चालक हरि सिंह परिहार उमर 55 साल निवासी मंडल केबिन में फंस गए उन्हें गंभीर चोटे आई है