कटघोरा: बांकी मोंगरा मेन चौक मुख्य मार्ग पर व्यापारियों का हुआ कब्ज़ा
Katghora, Korba | Oct 19, 2025 दीपोत्सव का त्यौहार है बांकी मोंगरा मेन मार्केट दुकानों के सामने साज से सजा हुआ है चारो तरफ आकर्षक फूल, दिया, मिठाई, घरो को सजाने के लिए एक से बढ़ एक सजावट की सामन देखने को मिल रहा है l लेकिन नपा परिषद के अधिकारियो ने खुला छूट दे रखा की जहाँ पर पाओ वहा पर दुकान लगा लो, जितना चाहे जहाँ तक चाहे अपनी दुकान को रोड पर लगा लो, बांकी मोंगरा मेन चौक पर लगे तमाम दुका