कटहरा थाना क्षेत्र के करहटिया बुजुर्ग गांव में सोमवार को एक हादसा हो गया, जिसमे ं एक युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर से जुड़ी पुआल काटने की मशीन में गंडास े की धार लगाते समय युवक का शरीर कट गया। पीड़ित की पहचान ग्रामीण महेश्वर राय के 43 वर्षीय पुत्र संजीत राय के रूप मे ं हुई है। घटना सुबह करीब नौ बज े के आसपास की बताई जा रही है। घायल संजीत को तत्काल हाजीपुर सदर