जशपुर: जशपुर जम्बूरी 2025 में संस्कृति और रोमांच का संगम, चार दिवसीय उत्सव में देशभर से जुटे पर्यटक, प्रकृति की गोद में रोमांच
शनिवार को दोपहर 2:00 बजे दी गई जानकारी, जशपुर जम्बूरी 2025 में संस्कृति और रोमांच का संगम,चार दिवसीय उत्सव में देशभर से जुटे पर्यटक, प्रकृति की गोद में रोमांचक अनुभव जशपुर में 6 से 9 नवंबर तक आयोजित जशपुर जम्बूरी 2025 में 120 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। नीमगांव में पक्षी दर्शन से शुरू हुए इस आयोजन में प्रकृति, जनजातीय संस्कृति और एडवेंचर गतिविधियो का आनंद।