पटियाली: माइनर की खंदी कटने से लोंगपुर सहित अन्य गांवों में तबाही, तीन गांवों की कई बीघा फसल जलमग्न
कासगंज जनपद के विकास खण्ड सिढ़पुरा क्षेत्र में भीकपुर माइनर की खंदी कट जाने से नगला कोठी, नगला चेतराम और लॉंगपुर गांवों की करीब 10 बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई। अचानक हुए पानी के तेज बहाव से गेहूं और सरसों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई, वहीं एक मुर्गा फार्म भी पानी में डूब गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।