आरंग: सतनामी समाज का वार्षिक गुरु दर्शन संत समागम मेला भंडारपुरी धाम में 3 अक्टूबर को भव्य रूप से आयोजित होगा
Arang, Raipur | Sep 15, 2025 सतनामी समाज का वार्षिक गुरु दर्शन संत समागम मेल भंडारपुरी धाम में 3 अक्टूबर को भव्य रूप से आयोजित होगा। जिसके लिए बैठक का आयोजन आज किया गया। बैठक में आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी भी शामिल हुए।