गुण्डरदेही: दिवाली के शुभ अवसर पर गुण्डरदेही नगर जगमगाया सुंदर लाईटों, रंग-बिरंगे रंगोली और जगमग दियों से
दिवाली का पर्व सभी हिंदू सनातनियों का मनपसंद त्योहार में से एक है दिवाली के पर्व आने का सभी लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं आज गुण्डरदेही में सभी तरह सभी घरों में जगमग दियों की रोशनी दिखाई दी साथ ही अधिकतर घरों में रंग-बिरंगे लाइट और सुंदर-सुंदर रंगोली भी बनाया गया जो कि घरों की सुंदरता को और बढ़ा रहा है हिंदू सनातनी लोग दिवाली को विशेष तौर पर मानते हैं