निहरी: हराबाग; सेहली सड़क मार्ग को विभागीय मदद न मिलने पर ग्रामीणों और प्रधान ने श्रमदान कर पैदल चलने योग्य बनाया
Nihri, Mandi | Sep 14, 2025 हराबाग से तलसाई और हाई स्कूल सेहली को जोड़ने वाली एम्बुलेंस सड़क पिछले के माह से पूर्ण रूप से बंद होने पर लोक निर्माण विभाग की मदद न मिलने पर पंचायत प्रधान और ग्रामीणों ने रविवार को सामूहिक श्रमदान करते हुए पैदल योग्य बनाया गया।जानकारी देते हुए रविवार शाम 5 बजे चमुखा प्रधान मस्तराम ने बताया कि विभाग की मदद न मिलने पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ श्रमदान किया गया।