रूपवास: गांव खानुआ में विजय दशमी के मौके पर 51 फीट ऊंचे रावण का हुआ दहन
रूपवास उपखंड की ग्राम पंचायत खानुआ में स्थित दशहरे मैदान पर विजय दशमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान राम के द्वारा 51 फीट के रावण का दहन किया गया। ग्राम पंचायत सरपंच कम प्रशासक सोनम शैली कुशवाह ने बताया कि विगत 77 वर्षों से खानुआ में आदर्श रामलीला का मंचन होता है। 9 दिन रामलीला के आयोजन होने के बाद दसवें दिन राम बारात निकाली जाती है