बरेली: नवल्टी चौराहे स्थित हजरत सैयद वासिल शहीद उर्फ पहलवान साहब का 209वां उर्स सम्पन्न, पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए की गई दुआ
बरेली के नवल्टी चौराहे स्थित हजरत सैयद वासिल शहीद उर्फ पहलवान साहब का 209वां उर्स रविवार को कुल शरीफ की रस्म के साथ सम्पन्न हो गया।आज सुबह अदा की गई कुल शरीफ की रस्म में मुल्क में अमन-चैन, भाईचारे और पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए विशेष दुआ की गई। उर्स के मौके पर सचिव नोमान रजा खान ने बताया।