पाकुड़: अंबेडकर चौक समेत कई स्थानों पर खाद्य सुरक्षा टीम का औचक निरीक्षण, एक्सपायरी जूस जब्त, दुकानों और होटलों को नोटिस
Pakaur, Pakur | Sep 24, 2025 आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षित और स्वच्छ भोजन सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी पाकुड़ के नेतृत्व में मिठाई दुकानों, किराना दुकानों, बिरयानी होटलों और रेस्टोरेंट्स का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हीरा स्वीट्स में मिठाइयाँ सही पाई गईं।लेकिन काउंटर से एक्सपायरी पोमग्रेनेट जूस की 12 बोतलें जब्त कर नष्ट कराई।