कोलायत थाना क्षेत्र के झझू रोही में फ्यूज लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा उस समय हुआ जब खेत में काम किया जा रहा था। घटना में झझू निवासी मीरा देवी, पुष्पा देवी और जीवणराम नाइ झुलस गए। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत उपजिला अस्पताल कोलायत लाया गया, जहां से बीकानेर भेजा गया।