अतरौली के गांव नौरथा गोशाला में बेसहारा मवेशियों की दयनीय स्थिति है। सर्दी के मौसम में गायें और सांड ठिठुरती रातें काटने को मजबूर हैं। गोशाला में न तो चौकीदार है, न ही लाइट जल रही है। अंधेरे में ठंड से कांपते मवेशी खुले मैदान में खड़े हैं। गोशाला में ठंड से बचने के लिए न तिरपाल है, न भूसे की बिछावट। जिम्मेदार विभाग की तरफ से न निगरानी होती है, न ही मवेशियों