पलिया से सम्पूर्णानगर को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग त्रिकौलिया गांव के पास हादसों को खुला न्योता दे रहा है। सड़क पर बना गहरा और चौड़ा गड्ढा किसी भी वक्त बड़े हादसे का कारण बन सकता है। हालत यह है। कि वाहन का पहिया गड्ढे में पढ़ते ही संतुलन बिगड़ जाता है। जिससे जानलेवा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।