पोकरण: रामदेवरा में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता में रामदेवरा और कपूरिया बने विजेता
रविवार की शाम करीब 6:15 पर अधिवक्ता रानी डांसिंग ने मीडिया के साथ जानकारी साझा कर बताया कि रामदेवरा में 69वी जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता 17 और 19 वर्ष आयोजित की जा रही है । 17 वर्ष छात्र में रामदेवरा ने 3-0 से जीत हासिल की वहीं 19 वर्ष छात्र वर्ग में कपूरिया विद्यालय ने 6-0 से विजय प्राप्त की । सोमवार को 17 और 19 वर्ग छात्र हॉकी प्रतियोगिता काआगाज हो