ऊंचाहार: गंगेहरा गुलालगंज गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल, उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गंगेहरा गुलालगंज गाँव के पास मंगलवार की शाम, बाबूगंज पटेरवा मार्ग पर दो बाइकों के बीच सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई, घटना में एक बाइक पर सवार आलोक पांडेय निवासी कांजी का पुरवा मजरे कमालपुर व दूसरी बाइक पर सवार राधेश्याम व उनका भतीजा निवासी छतौना मरियानी घायल हो गये।जिन्हें सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है