भोरंज: डिडवीं टिक्कर में ट्राले और कार के बीच जोरदार टक्कर, ट्राले के पिछले पहिये निकले, चालक के बीच हुई झड़प
शनिवार को करीब 2:00 बजे के आसपास डिडवीं टिककर में ट्राले और कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्राले के पिछले टायर निकल गए। जिसके चलते कर को काफी नुकसान पहुंचा है हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है । उसके बाद ट्राला चालक और कार्य चालक के बीच आपसी झड़प भी हुई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि दोनों में आपसी समझौता हो गया है।