झौथरी: बेड़सा में उमरिया स्कूल के पास एक अजगर दिखाई देने से क्षेत्र में फैली सनसनी, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
धंबोला क्षत्रिय वन विभाग कार्यालय अंतर्गत बेड़सा में स्कूल के पास एक अजगर दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। क्षत्रिय वन अधिकारी नरेश कुमार निनामा ने बताया कि बेड़सा में छाणी मगरी धाम मार्ग के पास स्थित उमरिया स्कूल के बच्चों ने स्कूल जाने के दौरान अजगर दिखाई देने पर चिल्लाते हुए ग्रामीणों ओर शिक्षक को सूचना दी। अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा है।