खोदावंदपुर: बूढ़ीगंडक नदी में जल स्तर बढ़ने से विभागीय अभियंताओं ने तटबंध का किया निरीक्षण
बूढ़ीगंडक नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। बुधवार को शाम करीब चार बजे नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 35 सेंटीमीटर ऊपर हो गया है। बूढ़ीगंडक नदी के जल स्तर में आधा सेमी. प्रति घंटा के दर से वृद्धि हो रही है। नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने से पानी नदी के गर्भ स्थल में फैल गया है। नदी के गर्भ स्थल में लगी फसलें डूब गयी है।