दुलदुला: पतराटोली नेशनल हाईवे पर पुलिस ने पिकअप से गौ-वंशों की तस्करी कर रहे युवक को दबोचा, दो गौ-वंश व वाहन किया ज़ब्त
आपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना दुलदुला क्षेत्र में पिकअप वाहन से गौ-वंशों की तस्करी कर रहे राम महतो (उम्र 19 वर्ष, निवासी घाटा, थाना सेनहा, जिला लोहरदगा) को गिरफ्तार कर लिया गया है। जशपुर पुलिस से गुरुवार की दोपहर दो बजे मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पतराटोली NH - 43 पर घेराबंदी कर।