धारकुंडी थाना क्षेत्र से भागी युवती को पुलिस ने पुणे से किया दस्तयाब, आरोपी युवक गिरफ्तार
धारकुंडी के एक गांव से युवक शिवम रावत नाबालिग़ लड़की को भगाकर पुणे ले गया था । परिजनो ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज करा दी थी । पुलिस टीम पुणे जाकर आरोपी शिवम व नाबालिग युवती को सतना ले आई । पुलिस ने नाबालिग का जिला अस्पताल मे मेडिकल कराकर शिवम पर बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत का मामला कायम कर लिया । पुलिस आरोपी को शनिवार शाम 5 बजे पेश करने कोर्ट रवाना हो गई है ।