लुण्ड्रा: शहीद कवल साय पिछारी बाई को श्रद्धांजलि देने हेतु लुण्ड्रा तहसील के ग्राम चिता लाता में भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ा
Lundra, Surguja | Sep 17, 2025 हम आपको बता दें कि आज दिनांक आज 17 सितंबर 2025 को बुधवार को दोपहर 3 बजे कवल साय पिछारी बाई को श्रद्धांजलि देने हेतु लुण्ड्रा तहसील के ग्राम चिता लाता मैं भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा ।ज्ञात हो कि 1989 में लुण्ड्रा क्षेत्र में शोषण अत्याचार अन्याय के विरुद्ध कम्युनिस्ट पार्टी का सशक्त आंदोलन छेड़ा गया था।