अनूपपुर: जिला मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय के गेट पर मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन की टक्कर
बुधवार करीब 10 बजे तहसील कार्यालय के मुख्य गेट के सामने एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। मोटरसाइकिल सवार सीनू और प्रेमलाल की बाइक एक चारपहिया वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों को गंभीर चोटें आईं। बताया गया की मौके पर मौजूद चंद्र भूषण सिंह उर्फ बाबू भैया की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।