MLA कविता देवी ने BUDCOद्वारा निर्माणाधीन गेड़ाबाड़ी नहर पर छठघाट का निरीक्षण किया । यह मामला दिन के तीन बजे का है।इस मौके पर कई अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य मे गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए ताकि यह घाट आमलोगों के लिए सुरक्षित , सुविधाजनक और टिकाऊ बने ।