लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र से दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। सलौली गांव निवासी 23 वर्षीय आरती ने अपने पति मोनू और ससुराल पक्ष पर दहेज में चार पहिया गाड़ी की मांग को लेकर मारपीट व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता का विवाह नवंबर 2024 में हुआ था। आरोप है कि गर्भावस्था के दौरान 7 जुलाई 2025 को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से भगा दिया।