चौपाल: चौपाल- जुब्बल जाने वाली बस को लेकर आर एम से मिला प्रतिनिधिमंडल, रखी अपनी समस्याएं
Chaupal, Shimla | May 19, 2025 चौपाल से जुब्बल जाने वाली बस को लेकर आज एक प्रतिनिधिमण्डल आर एम नेरवा से मिला। इस दौरान क्षेत्र के लोग एकत्रित हुए और आर एम को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि इस बस को स्थाई तौर पर चलाया जाए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।