बिसवां: फ़र्र खराहरा गांव के पास ऑटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, पूर्व विधायक झीन बाबू अस्पताल पहुंचे
Biswan, Sitapur | Nov 27, 2025 रेउसा–तंबौर मार्ग पर फ़र्र खराहरा गांव के पास ऑटो और बाइक की आमने–सामने टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक महेंद्र कुमार सिंह झीन बाबू ने घायल से मुलाकात कर उसका हाल जाना। सड़क हादसे में भानीपुर निवासी गंगा सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह को एक पैर, हाथ और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। बताया जाता है।