कानपुर: मसाइको मेडिकल फॉर्म के खिलाफ कलेक्टर गंज में दी गई तहरीर, 28 जिलों का सत्यापन न होने के कारण की गई कार्रवाई
नशीली दवाओं का कारोबार करने के मामले में अब ड्रग विभाग ने मसाइको मेडिकल फर्म के खिलाफ कलक्टरगंज थाना में तहरीर दी है। ड्रग इंस्पेक्टर ओमपाल ने शुक्रवार 12 बजे बताया कि मसाइको फर्म की ओर से जांच के क्रम में प्रस्तुत किए गए दवाओं के बेचने के बिल में से 28 बिलों का सत्यापन न हो पाने के कारण फर्म के खिलाफ कलक्टरगंज थाना में तहरीर दी गई है।