चौथम: मरांच में डूबने से मासूम बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
चौथम थाना क्षेत्र के मरांच गांव में रविवार को एक चार वर्षीय बालक की गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। मृतक बालक की पहचान गोपाल कुमार के पुत्र अनुज कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बालक बच्चा खेलने के क्रम में लापता हो गया था। इसके बाद परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच रविवार की देर शाम में घर के बगल में गड्ढे से बालक का शव बरामद किया गया।