मछोड़: भतरौजखान पुलिस ने मोटर साईकिल में सवार 02 अभियुक्तों को 3 किलो 965 ग्राम गांजे के साथ किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान कुमेरिया मोड़ पर भतरौजखान रोड की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल बुलेट न0- UK19-A-8329 को रोककर चैक करने पर मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्ति अवनीश राजौरिया व असलम के पिठ्ठू बैग से कुल 3 किलो 965 ग्राम अवैध गांजा परिवहन किया जा रहा था। बरामद किए गए गांजे कीमत तकरीबन एक लाख आंकी जा रही है