कानपुर: नेपाल से वापस आए यूट्यूबर अमनदीप सिंह और सौरभ ने परिवार के साथ सरकार को दिया धन्यवाद
नेपाल संकट के दौरान वहां फंसे यूट्यूबर सिंगर अमनदीप सिंह और सौरभ छह दिन बाद घर लाैट सके। अमनदीप के परिवार ने सोमवार 11 बजे जानकारी दी कि, उनका बेटा सही सलामत घर लौट आया है जिसके लिए वह इंडियन एंबेसी का धन्यवाद करते हैं जिनके प्रयास से उनका बेटा वापस लौटा। अमनदीप ने बताया कि वह और गड़रियनपुरवा निवासी दोस्त सौरभ भी सकुशल घर पहुंच गया है।