सोनपुर: सोनपुर के डाक बंगला में टोटो पलटने से एक युवक हुआ घायल
Sonepur, Saran | Apr 24, 2024 डाक बंगला रोड सोनपुर में टोटो पलटने से एक युवक घायल हो गया । घायल अवस्था में दिनेश कुमार सिंह पिता महेश सिंह घर गोपालपुर थाना नयागांव के निवासी है । घायलावस्था में सोनपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में राहगीरों ने लाकर युवक को इलाज कराया ।