लोहावट: नशे के विरुद्ध आमजन का युद्ध: 'मिशन प्रण' अभियान का हुआ शुभारम्भ
नशे के विरुद्ध आमजन का युद्ध-"मिशन प्रण" अभियान का हुआ शुभारम्भ। जिला कलक्टर व फलौदी विधायक ने जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी। कार्यालय परिसर में अधिकारियों व कार्मिकों को नशे से दूर रहने तथा लोगों को जागरूक करने की दिलाई शपथ। अवैध मादक पदार्थों की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1933 पर देकर अभियान में भागीदार बने - फलौदी विधायक।