पाटन: न्यू स्टार क्लब ने मध्य विद्यालय किशनपुर, शिव मंदिर सहित कई स्थानों पर की सफाई
Patan, Palamu | Sep 28, 2025 पाटन प्रखंड के किशनपुर न्यू स्टार क्लब के द्वारा दिन रविवार को स्वच्छता अभियान चलाकर धार्मिक स्थल का किया गया साफ सफाई। मौके पर न्यू स्टार क्लब के पांच दर्जन से अधिक युवक मौजूद थे।