फतेहपुर जिले के खागा के मानू का पुरवा गांव में सरकारी सीमेंट की बोरिया मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना GST के अधिकारी और प्रयागराज के अधिकारियों को दिया। जहां अधिकारी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। वहीं एक गोदाम में रही 60 बोरी सीमेंट को देख ठेकेदार ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए उसके पास जगह न होने पर मानू का पुरवा में सीमेंट रख दिया।