पीलीभीत: आशा बहू का बैग काटकर 60 हजार रुपए और दस्तावेज चोरी, कार्रवाई न होने से वह आहत
पीलीभीत जनपद के थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव मटैया लालपुर निवासी मंगली देवनाथ पत्नी तारक देवनाथ, जो आशा बहू के रूप में कार्यरत हैं, सोमवार को बड़ी वारदात का शिकार हो गईं। मंगली ने कई महीनों से अपनी सैलरी बैंक में जमा कर रखी थी ताकि कर्ज चुकाने, बेटियों की शादी और अन्य जरूरी खर्च पूरे किए जा सकें। पीड़िता काफी परेशान है।