सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर के मठ मंदिर परिसर में श्रद्धा भाव से शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक दिनेश राय ने विधि-विधान से भगवान शिव का पूजन-अर्चन कर क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।